“Aaj Ka Panchang: आज 25 मार्च 2024 का शुभ मुहूर्त, पढ़ें दिशाशूल, तिथि और शुभ कार्य!!!”

Aaj Ka Panchang: आज 25 मार्च 2024 का शुभ मुहूर्त, पढ़ें दिशाशूल, तिथि और शुभ कार्य

Aaj Ka Panchang

🌞~Aaj Ka Panchang वैदिक पंचांग ~🌞

🌤️ दिनांक – 25 मार्च 2024
🌤️ दिन – सोमवार
🌤️ विक्रम संवत – 2080
🌤️ शक संवत – 1945
🌤️ अयन – उत्तरायण
🌤️ ऋतु – वसंत ऋतु
🌤️ मास – फाल्गुन
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – पूर्णिमा दोपहर 12:29 तक तत्पश्चात प्रतिपदा
🌤️ नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी सुबह 10:38 तक तत्पश्चात हस्त
🌤️ योग – वृद्धि रात्रि 09:30 तक तत्पश्चात ध्रुव
🌤️ राहुकाल – सुबह 08:10 से सुबह 09:41 तक
🌞 सूर्योदय – 06:39
🌤️ सूर्यास्त – 18:50
👉 दिशाशूल – पूर्व दिशा में
🚩 व्रत पर्व विवरण – फाल्गुनी पूर्णिमा, वसंत पूर्णिमा, होली धुलेंडी, धूलिवंदन, होलाष्टक, समाप्त, छाया चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, नियम पालनीय नहीं है
💥 विशेष – पूर्णिमा एवं व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

~Aaj Ka Panchang वैदिक पंचांग ~ 

♦ केमिकल रंग छूटाने के लिए :-
 यदि किसीने आप पर रासायनिक रंग लगा दिया हो तो तुरंत ही बेसन, आटा, दूध, हल्दी व् तेल के मिश्रण से बना उबटन रंगे हुए अंगों पर लगाकर रंग को धो डालना चाहिए | यदि उबटन लगाने से पूर्व उस स्थान को नींबू से रगड़कर साफ़ कर लिया जाय तो रंग छूटने में और अधिक सुगमता होती है |

♦ होली टिप्स :-

 होली के बाद खजूर नहीं खाना चाहिए, ये पचने में भारी होते है, इन दिनों में सर्दियों का जमा हुआ कफ पिघलता है और जठराग्नि कम करता है. इसलिए इन दिनों में हल्का भोजन करें, धाणी और चना खाएं, जिससे जमा हुआ कफ निकल जाये।

♦ इन दिनों में पलाश/केसुडे/गेंदे के फूलों के रंग से होली खेलने से शरीर के ७ धातु संतुलन में रहते हैं, इनसे होली खेलने से चमड़ी पर एक layer बन जाती है जो धूप की तीखी किरणों से रक्षा करती है।

 ~Aaj Ka Panchang वैदिक पंचांग ~ 

♦ होली के बाद खान-पान में सावधानी :-
होली के बाद नीम की २० से २५ कोमल पते २-३ काली मिर्च के साथ खूब चबा-चबाकर खानी चाहिये । यह प्रयोग २०-२५ दिन करने से वर्ष भर चर्म रोग , रक्त विकार और ज्वर आदि रोगों से रक्षा होती है तथा रोग प्रतिकारक शक्ति बनी रहती है । इसके अलावा कड़वे नीम के फूलों का रस सप्ताह या १५ दिन तक पीने से भी त्वचा रोग व मलेरिया से बचाव होता है । सप्ताह भर या १५ दिन तक बिना नमक का भोजन करने से आयु और प्रसन्नता में बढ़ोतरी होती है।

♥ सोमवार के ज्योतिष उपाय :-

हिंदू धर्म में सोमवार का दिन देवो के देव महादेव को समर्पित है और इस दिन इनका विधि-विधान से पूजन किया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भोलेनाथ को प्रसन्न करना बेहद ही सरल है और वह अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते. इसलिए सोमवार के उनका जलाभिषेक अवश्य करें और साथ ही कुछ उपाय भी करें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति जीवन में आर्थिक तंगी से जूझ रहा है तो उसे सोमवार के दिन कुछ उपाय अपनाने चाहिए. इन उपायों की ​मदद से रूका हुआ धन वापस आएगा और धन प्राप्ति के नए रास्ते खुलेंगे.

  • यदि किसी व्यक्ति के जीवन में कुछ ठीक नहीं चल रहा और आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो सोमवार के​ दिन शिव मंदिर में जाकर रुद्राक्ष दान करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह उपाय करने से सुख-शांति आती है और वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है. यह उपाय धन संबंधी समस्याओं को भी दूर करता है.
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार के दिन सफेद वस्तुओं का दान करना बहुत ही शुभ होता है. इस दिन जरूरतमंद व्यक्ति को सफेद चीजें जैसे चावल, दही, दूध या दूध से बनी चीजें दान करनी चाहिए. ऐसा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं.
  • सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करते समय ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए. कहते हैं कि इस मंत्र में बहुत ताकत है और यह व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी बाधाओं को नष्ट करता है. इस मंत्र का जाप करने से भाग्य चमकता है और धन लाभ के नए रास्ते खुलते हैं.
  • इसके अलावा अगर आप भगवान शिव की कृपा पाना चाहते हैं तो उन्हें प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन व्रत करें और विधि-विधान से भोलेनाथ का पूजन करें. भोलेनाथ का जलाभिषेक करते समय उन्हें बेलपत्र, धतूरा, भांग, दूध, गंगाजल, फूल व फल जरूर अर्पित करें. इसके बाद शिवलिंग के पास घी का दीपक जलाएं और भोलेनाथ का ध्यान करें.

 

|| ♥ धन्यवाद् ♥ ||

 


Discover more from Dharmik Vartalap "Kendra"

Subscribe to get the latest posts to your email.

1 thought on ““Aaj Ka Panchang: आज 25 मार्च 2024 का शुभ मुहूर्त, पढ़ें दिशाशूल, तिथि और शुभ कार्य!!!””

Leave a Comment

Discover more from Dharmik Vartalap "Kendra"

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading