Aaj Ka Panchang: आज 14 अप्रैल 2024 का शुभ मुहूर्त, पढ़ें दिशाशूल, तिथि और शुभ कार्य:-
~Aaj Ka Panchang वैदिक पंचांग ~
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
♦ दिनांक -14 अप्रैल 2024
♦ दिन – रविवार
♦ विक्रम संवत – 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार – 2080)
♦ शक संवत -1946
♦ अयन – उत्तरायण
♦ ऋतु – वसंत ॠतु
♦ मास – चैत्र
♦ पक्ष – शुक्ल
♦ तिथि – षष्ठी सुबह 11:43 तक तत्पश्चात सप्तमी
♦ नक्षत्र – आर्द्रा 15 अप्रैल रात्रि 01:35 तक तत्पश्चात पुनर्वसु
♦ योग – अतिगण्ड रात्रि 11:33 तक तत्पश्चात सुकर्मा
♦ राहुकाल – शाम 05:23 से शाम 06:58 तक
♦ सूर्योदय-06:11
♦ सूर्यास्त- 17:56
♦ दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
♦ व्रत पर्व विवरण – रविवारी सप्तमी (पुण्यकाल : दोपहर 11:43 से 15 अप्रैल सूर्योदय तक
♦ विशेष – *षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
♦ रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
♦ रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)
♦ रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)
♦ स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।
Aaj Ka Panchang चैत्र नवरात्रि :-
अभी नवरात्रि चल रही हैं । इसमें देवी मां को प्रसन्न करने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। श्रीमद्देवीभागवत महापुराण में कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बताया है, जिसे नवरात्रि में नवमी या अष्टमी को अपनाकर आप भी सुख, समृद्धि और शांति पा सकते हैं। साथ ही बुरी नजर से लेकर कलह जैसी बाकी समस्याओं को भी दूर कर सकते हैं।
Aaj Ka Panchang समृद्धि के लिए
माता के मंदिर में जाकर मूर्ति के सामने एक पान के पत्ते पर केसर में इत्र व घी मिलाकर स्वस्तिक बनाएं ।अब उस पर कलावा लपेटकर एक सुपारी रखें।
Aaj Ka Panchang पैसों की तंगी के लिए
नवमी तिथि या अष्टमी तिथि को माता का ध्यान कर घर के मंदिर में गाय के गोबर के उपले पर पान, लौंग, कर्पूर, व इलायची गूगल के साथ ही कुछ मीठा डालकर माता को धुनी (हवन) दें ।
Aaj Ka Panchang रुकावटें दूर करने के लिए :-
माता के मंदिर में पान बीड़ा चढ़ाएं, इस पान में कत्था, गुलकंद, सौंफ, खोपरे का बूरा और सुमन कतरी के साथ ही लौंग का जोड़ा रखें । सुपारी व चूना न डालें।
Aaj Ka Panchang व्यापार वृद्धि के लिए
किसी भी देवी मंदिर में जाकर अपनी गल्तियों के लिए माफी मांगे । माता को पान बीड़ा चढ़ाएं और 9 मीठे पान कन्याओं को दान करें ।
Aaj Ka Panchang बुरी नजर के लिए
माता के मंदिर में पान रखकर नजर लगे व्यक्ति को पान में गुलाब की 7 पंखुड़ियां रखकर खिलाएं । नजर दोष दूर होगा ।
Aaj Ka Panchang आकर्षण शक्ति बढ़ाने के लिए :-
पान के पत्ते की जड़ को माता भुनेश्वरी का ध्यान करते हुए घिसकर तिलक लगाएं ऐसा करने से आपकी आकर्षण शक्ति बढ़ने लगेगी।
Aaj Ka Panchang पति पत्नी में अनबन हो तो :-
नवमी की रात चंदन और केसर पाउडर मिलाकर पान के पत्ते पर रखें । फिर दुर्गा माताजी की फोटो के सामने बैठ कर चंडी स्तोत्र का पाठ करें ।रोजाना इस पाउडर का तिलक लगाएं ।
Aaj Ka Panchang नवरात्रियों की सप्तमी तिथि :-
नवरात्रियों के दिनों में जप, सुमिरन विशेष किया जाता है | और वृत्तोत्सव ग्रंथ के अनुसार और भविष्यपुराण में आता है कि, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को जप करें | मंत्र इसप्रकार है – ॐ धात्रेय नम: | ॐ धात्रेय नम: | ॐ धात्रेय नम: | ॐ धात्रेय नम: |
इस मंत्र से भगवान का पूजन, सूर्यनारायण को अर्घ्य देने से आयु, आरोग्य और ऐश्वर्य की विशेष वृद्धि होती है |
Aaj Ka Panchang भय का नाश करती हैं मां कात्यायनी :-
नवरात्रि के षष्ठी तिथि पर आदिशक्ति दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा करने का विधान है। महर्षि कात्यायनी की तपस्या से प्रसन्न होकर आदिशक्ति ने उनके यहां पुत्री के रूप में जन्म लिया था। इसलिए वे कात्यायनी कहलाती हैं। नवरात्रि के छठे दिन इनकी पूजा और आराधना होती है।
माता कात्यायनी की उपासना से आज्ञा चक्र जाग्रृति की सिद्धियां साधक को स्वयंमेव प्राप्त हो जाती हैं। वह इस लोक में स्थित रहकर भी अलौलिक तेज और प्रभाव से युक्त हो जाता है तथा उसके रोग, शोक, संताप, भय आदि सर्वथा विनष्ट हो जाते हैं।
♦ नवरात्र की षष्ठी तिथि यानी छठे दिन माता दुर्गा को शहद का भोग लगाएं ।इससे धन लाभ होने के योग बनने हैं ।
Aaj Ka Panchang रविवार के ज्योतिष उपाय :-
रविवार के दिन ही सूर्य नारायण को जल अर्पित करें। जो व्यक्ति सप्ताह के सातों दिन अगर सूर्य देव को अर्घ्य ना दे पाए और सिर्फ रविवार के दिन ही सूर्य नारायण को जल अर्पित करे, उन्हें बाकी अन्य दिनों का भी पुण्य प्राप्त होता है।
रविवार के दिन सूर्य नारायण का व्रत (Fast) करना उनको अर्घ्य देना शुभ माना गया है। ऐसा करने से जातक की कुंडली का सूर्य मजबूत होता है और तरक्की के रास्ते खुलते जाते हैं। रविवार के दिन सच्चे मन से सूर्य देव (Surya Dev) की उपासना करने से भक्तों को बुद्धि, बल, विद्या, तेज और वैभव प्राप्त होता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य को मान, प्रतिष्ठा आत्मा, सरकारी क्षेत्र में सफलता दिलाने का कारक माना जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे सरल उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें करके आप अपने भाग्य को चमका सकते हैं:
♦ गाय को रोटी खिलाएं: हिंदू धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया गया है। गाय हिंदुओं के लिए पूजनीय है। मान्यता है कि गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है। रविवार के दिन सुबह के समय गाय को रोटी खिलाने से सूर्य नारायण प्रसन्न होते हैं। इस उपाय को आप सातों दिन कर सकते हैं, लेकिन समय नहीं होने के चलते आप इसे सिर्फ रविवार के दिन भी कर सकते हैं।
♦ कुमकुम और लाल फूल: रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा करते समय कुमकुम और लाल फूल का उपयोग करें। यह उपाय सूर्य के गुणों को बढ़ावा देता है और आपके जीवन में उत्तराधिकारी बनाता है।
♦ अर्घ्य देना: रविवार के दिन सूर्य देव को अर्घ्य देने से आपके जीवन में सफलता और खुशियाँ आती हैं। सूर्य देव के दिन को अर्घ्य देने से आपके धन, स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र में वृद्धि होती है।
- Also Read :- “Little Girl Asks Mummy What Happened
|| ♥ धन्यवाद् ♥ ||
Discover more from Dharmik Vartalap "Kendra"
Subscribe to get the latest posts to your email.