Aaj Ka Panchang: आज ’17 अप्रैल’ 2024 का शुभ मुहूर्त, पढ़ें दिशाशूल, तिथि और शुभ कार्य

Aaj Ka Panchang: आज 17 अप्रैल 2024 का शुभ मुहूर्त, पढ़ें दिशाशूल, तिथि और शुभ कार्य:-

~Aaj Ka Panchang वैदिक पंचांग ~

🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞
♦ दिनांक – 17 अप्रैल 2024
♦ दिन – बुधवार
♦ विक्रम संवत् – 2081
♦ अयन – उत्तरायण
♦ ऋतु – वसंत
♦ मास – चैत्र
♦ पक्ष – शुक्ल
♦ तिथि – नवमी दोपहर 03:14 तक तत्पश्चात दशमी
♦ नक्षत्र – अश्लेषा पूर्ण रात्रि तक
♦ योग- शूल रात्रि 11:51 तक तत्पश्चात गण्ड
♦ राहु काल – दोपहर 12:38 से दोपहर 02:13 तक
♦ सूर्योदय – 06:20
♦ सूर्यास्त – 06:57
♦ दिशा शूल – उत्तर दिशा में
♦ ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:48 से 05:34 तक
♦  अभिजीत मुहूर्त – कोई नही
♦ निशिता मुहूर्त- रात्रि 00:15 अप्रैल 18 से रात्रि 01:00 अप्रैल 18 तक
♦ व्रत पर्व विवरण- राम नवमी, स्वामी नारायण जयंती
♦ विशेष – नवमी को लौकी खाना गौमांस के समान त्याज्य है। दशमी को कलम्बी शाक खाना त्याज्य है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

Aaj Ka Panchang श्री राम नवमी – 17 अप्रैल 2024 

Aaj Ka Panchang नवरात्रि पारण कब करें :-

♦ शंका होगी कि ‘नवमी को नवरात्रि का व्रत खोलना, पारायण करना है फिर यह रामनवमी उपवास कैसे शुरू करें ?”

♦ नवमी को नवरात्रि का उपवास मानसिक रूप से खोल के थोड़ा-सा फलाहार जैसा प्रसाद ले लिया फिर ‘आज रामनवमी का व्रत रख रहा हूँ’ ऐसा संकल्प करके व्रत कर लिया । उपवास दशमी को खोलना है ।

♦ त्रेता युग में इसी दिन भगवान श्री रामजी का जन्म हुआ था । इसलिए भारत सहित अन्य देशों में भी हिंदू धर्म को मानने वाले इस पर्व को बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से हर इच्छा पूरी हो सकती है ।

♦ श्रीराम नवमी की सुबह किसी राम मंदिर में जाकर अथवा अपने घर में ही गुरुदेव के तस्वीरे सामने बैठ के राम रक्षा स्त्रोत का 11 बार पाठ करें । हर समस्याओं का समाधान हो जाएगा ।

♦ दक्षिणावर्ती शंख में दूध व केसर डालकर श्रीरामजी की मूर्ति का अभिषेक करें । इससे धन लाभ हो सकता है ।

♦ इस दिन बंदरों को चना, केले व अन्य फल खिलाएं । इससे आपकी हर मनोकामना पुरी हो सकती है ।

♦ श्रीराम नवमी की शाम को तुलसी के सामने गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाऐं । इससे घर में सुख-शांति रहेगी ।

♦ इस दिन भगवान श्रीरामजी को विभिन्न अनाजों का भोग लगाएँ और बाद में इसे गरीबों में बांट दें । इससे घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी ।

♦ इस दिन भगवान श्रीरामजी के साथ माता सीता की भी पूजा करें । इससे दांपत्य जीवन सुखी रहता है ।

♦ भगवान श्रीरामजी के मंदिर के शिखर पर ध्वजा यानी झंडा लगवाएं । इससे आपको मान-सम्मान व प्रसिद्धि मिलेगी ।

♦ श्रीमद्देवीभागवत महापुराण में कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बताया है, जिसे नवरात्रि में नवमी या अष्टमी को अपनाकर आप भी सुख, समृद्धि और शांति पा सकते हैं । साथ ही बुरी नजर से लेकर कलह जैसी बाकी समस्याओं को भी दूर कर सकते हैं ।

Aaj Ka Panchang समृद्धि के लिए :-

माता के मंदिर में जाकर मूर्ति के सामने एक पान के पत्ते पर केसर में इत्र व घी मिलाकर स्वस्तिक बनाएं । अब उस पर कलावा लपेटकर एक सुपारी रखें ।

Aaj Ka Panchang पैसों की तंगी के लिए :-

नवमी तिथि या अष्टमी तिथि को माता का ध्यान कर घर के मंदिर में गाय के गोबर के उपले पर पान, लौंग, कर्पूर, व इलायची गूगल के साथ ही कुछ मीठा डालकर माता को धुनी (हवन) दें ।

Aaj Ka Panchang रुकावटें दूर करने के लिए :-

माता के मंदिर में पान बीड़ा चढ़ाएं, इस पान में कत्था, गुलकंद, सौंफ, खोपरे का बूरा और सुमन कतरी के साथ ही लौंग का जोड़ा रखें । सुपारी व चूना न डालें ।

Aaj Ka Panchang बुरी नजर के लिए :-

माता के मंदिर में पान रखकर नजर लगे व्यक्ति को पान में गुलाब की 7 पंखुड़ियां रखकर खिलाएं । नजर दोष दूर होगा ।

Aaj Ka Panchang आकर्षण शक्ति बढ़ाने के लिए :-

पान के पत्ते की जड़ को माता भुनेश्वरी का ध्यान करते हुए घिसकर तिलक लगाएं ऐसा करने से आपकी आकर्षण शक्ति बढ़ने लगेगी ।

Aaj Ka Panchang पति पत्नी में अनबन हो तो :-

नवमी की रात चंदन और केसर पाउडर मिलाकर पान के पत्ते पर रखें । फिर दुर्गा माताजी की फोटो के सामने बैठ कर चंडी स्तोत्र का पाठ करें । रोजाना इस पाउडर का तिलक लगाएं ।

Aaj Ka Panchang काम धंधे में सफलता एवं राज योग के लिए :-

अगर काम धंधा करते हैं और सफलता नहीं मिलती हो या विघ्न आते हों तो शुक्ल पक्ष की अष्टमी को बेल के कोमल – कोमल पत्तों पर लाल चन्दन लगा कर माँ जगदम्बा को मंत्र (ॐ ह्रीं नमः । ॐ श्रीं नमः ।।) बोलते हुए अर्पण करें । थोड़ी देर बैठ कर प्रार्थना और जप करने से राज योग बनता है, काम धंधे में सफलता मिलती है ।
– देवी भागवत (भगवान वेद व्यासजी)

Aaj Ka Panchang बुधवार के ज्योतिष उपाय :-

बुधवार का गृह है बुध और इस गृह के दूषित होने से नौकरी, ब्यापार, बुद्धि, लेखन सहित सरीर के कई अंगो पे असर देता है। बुध गृह अगर कमजोर है तो लाल किताब के अनुसार दन्त ख़राब होना, सूंघने की सकती चीन होना और जातक तुतलाने लगता है। वाणी ख़राब झूठ बोलना या गप्प लड़ने की आदत पर जाती है। आइये जानते है बुधवार को ऐसे कोण से उपाय करे जिससे बुध गृह मजबूत होंगे।

बुधवार के ज्योतिष उपाय करने से आपको नौकरी और व्यापार में चमत्कारिक लाभ हो सकता है। यहां कुछ उपाय दिए गए हैं:

  1. कन्या भोज: बुधवार के दिन श्री गणेश को घी और गुड़ का भोग लगाएं। बाद में यह घी व गुड़ गाय को खिला दें। फिर दुर्गा मंदिर के बाहर बैठी किसी कन्या को बुधवार के दिन भोजन कराएं। माता को हरे रंग की चूड़ियां चढ़ाएं या 9 कन्याओं को हरे रंग का रुमाल बांटें।
  2. नाक छिदवाएं: यदि नौकरी में स्थायित्व नहीं है और व्यापार में घाटा ही होता रहता है, तो किसी लाल किताब के विशेषज्ञ को कुंडली दिखाकर बुधवार के दिन नाक छिदवाएं और गुरुवार को गुरु का दान कर करें।
  3. गाय को चारा खिलाएं और खुद तुलसी का पत्ता खाएं: बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं और तुलसी का गिरा हुआ पत्ता धोकर खाना बहुत शुभ होता है।

याद रखें कि ये उपाय ज्योतिष के अनुसार हैं और व्यक्तिगत अनुभव पर निर्भर करते हैं।

रोचक तथ्य जो आपको किताबो में शायद ही मिले तो आऐ जाने ।।

Aaj ka Panchang  गन्ना यानी बुध, शुक्र और केतु युति

गन्ना एक घास की प्रजाति है।
ये बुध, शुक्र और केतु को कंट्रोल करता है ।
बुध यानी घास,
शुक्र यानी रस
केतु यानी लम्बाई
यानी लम्बाई वाली मीठी घास यानी गन्ना।

♦अब शुक्र और बुध गले ,कंठ ,बोलने,स्वर ,वृद्धि पर प्रभाव रखते हैं,
इनके साथ अगर केतु हो तो गले की दिक्कत ,कनफेड टॉन्सिल ,स्वर बिगड़ना, गला बैठ जाना ,गले या स्वर का जड़त्व , हकलापन,गले की थाइराइड की समस्या अक्सर बन जाती है ।

♦जरा गौर करे जब हम गन्ना चूसते हैं तो जाड़ ,गले की नसे, कनपटी, व आंख की साइड वाले खोपड़ी के गोलक तक पर जोर लगता है ।
यानी कंठ से खोपड़ी तक कि कसरत हो जाती है
व इसी कसरत के चलते गन्ने का रस टॉक्सिन को दूरकर देता ह तो गला साफ हो जाता है।

♦तो जिसके बार बार गले मे दिख हो ,टॉन्सिल हो, गला बैठ गया हो ,
हकलापन हो वो व्यक्ति गन्ने का प्रयोग एक रेमेडी की तरह करे तो इन दिक्कतों से छुटकारा लाजमी मिल जाता है ।

♦शुक्र का प्रभाव गुप्तांग ,मूत्र सम्बंदि, वीर्य , से ह
केतु संग होने से मूत्र में जलन वीर्य ,रज में गर्मी उतपन होजाती है ।
जिससे गर्भ धारण में दिक्कत होती

♦गन्ने का रस पुष्ट ह जो यूरिन को साफ करता ह जलनको खत्म करता ह ।

♦तो शुक्र बुध व केतु की युति वाले ।
या बुध व शुक्र पीड़ित वाले ।
या बुध व शुक्र का भाव
यानी द्वितीय व तृतीय में पाप प्रभाव हो
या इन ग्रहों के बिगड़ने से गले मे दिक्कत बनती हो तो
गन्ने का उपभोग अति उत्तम कार्य करेगा।

🚩🚩   जय श्री राम  🚩🚩

|| ♥ धन्यवाद् ♥ ||


Discover more from Dharmik Vartalap "Kendra"

Subscribe to get the latest posts to your email.

Leave a Comment

Discover more from Dharmik Vartalap "Kendra"

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading