Aaj Ka Panchang: आज 23 अप्रैल 2024 का शुभ मुहूर्त, पढ़ें दिशाशूल, तिथि और शुभ कार्य:-
~Aaj Ka Panchang वैदिक पंचांग ~
♣ आज का पंचांग ♣
♦ दिनांक -23 अप्रैल 2024
♦ दिन – मंगलवार
♦ विक्रम संवत – 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार – 2080)
♦ शक संवत -1946
♦ अयन – उत्तरायण
♦ ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
♦ मास – चैत्र
♦ पक्ष – शुक्ल
♦ तिथि – पूर्णिमा 24 अप्रैल प्रातः 05:18 तक तत्पश्चात प्रतिपदा
♦ नक्षत्र – चित्रा रात्रि 10:32 तक तत्पश्चात स्वाती
♦ योग – वज्र 24 अप्रैल प्रातः 04:57 तक तत्पश्चात सिद्धि
♦ राहुकाल – शाम 03:49 से शाम 05:25 तक
♦ सूर्योदय-06:04
♦ सूर्यास्त- 18:09
♦ दिशाशूल – उत्तर दिशा में
♦ व्रत पर्व विवरण – व्रत पूर्णिमा,चैत्री पूर्णिमा,वैशाख स्नानारम्भ श्री हनुमानजी प्राकट्य दिवस
♦ विशेष – पूर्णिमा एवं व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
- Also Read :- Weekly Rashifal साप्ताहिक राशिफल : 21 से 27 अप्रैल 2024 तक ज्योतिषीय भविष्यवाणी देखे अपना भाग्य
Aaj Ka Panchang हनुमान जन्मोत्सव :-
जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। कभी कोई विरोधी परेशान करता है तो कभी घर के किसी सदस्य को बीमारी घेर लेती है। इनके अलावा भी जीवन में परेशानियों का आना-जाना लगा ही रहता है। ऐसे में हनुमानजी की आराधना करना ही सबसे श्रेष्ठ है। इस बार 23 अप्रैल, मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव है।
हनुमानजी की कृपा पाने का यह बहुत ही उचित अवसर है। यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में कोई संकट न आए तो नीचे लिखे मंत्र का जप हनुमान जन्मोत्सव के दिन करें। प्रति मंगलवार या शनिवार को भी इस मंत्र का जप कर सकते हैं।
♦ Aaj Ka Panchang मंत्र :-
ऊँ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
Aaj Ka Panchang जप विधि :-
- सुबह जल्दी उठकर सर्वप्रथम स्नान आदि नित्य कर्म से निवृत्त होकर साफ वस्त्र पहनें।
- इसके बाद अपने माता-पिता, गुरु, इष्ट व कुल देवता को नमन कर कुश का आसन ग्रहण करें।
- पारद हनुमान प्रतिमा के सामने इस मंत्र का जप करेंगे तो विशेष फल मिलता है।
- जप के लिए लाल मूँगे की माला का प्रयोग करें।
Aaj Ka Panchang वैशाख मास स्नान आरंभ :-
चैत्र शुक्ल पूर्णिमा से वैशाख मास स्नान आरंभ हो जाता है। यह स्नान पूरे वैशाख मास तक चलता है। इस बार वैशाख स्नान 23 अप्रैल, मंगलवार से प्रारंभ हो रहा है ।
स्कंदपुराण में वैशाख मास को सभी मासों में उत्तम बताया गया है। पुराणों में कहा गया है कि वैशाख मास में सूर्योदय से पहले जो व्यक्ति स्नान करता है तथा व्रत रखता है, वह भगवान विष्णु का कृपापात्र होता है। स्कंदपुराण में उल्लेख है कि महीरथ नामक राजा ने केवल वैशाख स्नान से ही वैकुण्ठधाम प्राप्त किया था। इसमें व्रती को प्रतिदिन प्रात:काल सूर्योदय से पूर्व किसी तीर्थस्थान, सरोवर, नदी या कुएं पर जाकर अथवा घर पर ही स्नान करना चाहिए।
स्नान करने के बाद सूर्योदय के समय अर्ध्र्य देते समय नीचे लिखा मंत्र बोलना चाहिए-
वैशाखे मेषगे भानौ प्रात: स्नानपरायण:।
अध्र्यं तेहं प्रदास्यामि गृहाण मधुसूदन।।
वैशाख व्रत महात्म्य की कथा सुनना चाहिए तथा ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का यथासंभव जप करना चाहिए। व्रती को एक समय भोजन करना चाहिए। वैशाख मास में जलदान का विशेष महत्व है। इस मास में प्याऊ की स्थापना करवानी चाहिए। पंखा, खरबूजा एवं अन्य फल, अन्न आदि का दान करना चाहिए।
स्कंदपुराण के अनुसार इस मास में तेल लगाना, दिन में सोना, कांसे के बर्तन में भोजन करना, दो बार भोजन करना, रात में खाना आदि वर्जित माना गया है। वैशाख मास के देवता भगवान मधुसूदन हैं।
Aaj Ka Panchang नशे की आदत छुड़ाए :-
अगर अगर आपके घर के किसी सदस्य को किसी प्रकार के नशे की आदत है और आप समस्त उपाय करने के बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है तो सबसे पहले घर के ईशान कोण को हल्का खुला नीचे और साफ रखने का प्रयास करें इस दिशा में जल का कलश एवं मंदिर अवश्य होना चाहिए और नैऋत्य कोण को भारी एवं ऊंचा कर दें।
इस दिशा में अगर कोई खिड़की या दरवाजे है तो यथा संभव उसे बंद रखें दरवाजे में देहली अवश्य लगवा ले और हो सके तो कमरे के फर्श का ढलान भी उत्तर या पूर्व दिशा में करवा ले और ध्यान रखें ऐसे लोगों को घर के अग्निकोण या वायव्य दिशा वाले कमरे में नहीं सोने दे इसमें हर तरह की समस्याएं बढ़ जाती है यह उपाय करें आपको अवश्य लाभ होगा।
Aaj Ka Panchang मंगलवार का ज्योतिष उपाय :-
मंगलवार को हनुमान जी की कृपा पाने के लिए कुछ उपाय अत्यंत महत्वपूर्ण माने जाते हैं। यदि आप जीवन के कष्टों से बचना चाहते हैं, तो इन उपायों का ध्यान रखें:
- हनुमान जी के दाहिने कंधे पर सिंदूर का तिलक :- मंगलवार के दिन मंदिर जाकर हनुमान जी के दाहिने कंधे पर सिंदूर का तिलक लगाएं। इससे साधक के कार्यों में आ रही रुकावट दूर होती है।
- चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर बजरंगबली जी को अर्पित करें :- इस उपाय से जीवन के सभी दुख-संताप दूर हो जाते हैं।
- कर्ज का चुकाव :- माना जाता है कि यदि आप अपना कर्ज मंगलवार के दिन चुकाते हैं, तो इससे जीवन में कभी कर्ज लेने की नौबत नहीं आती।
- गुलाब की माला अर्पण :- मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर बजरंगबली जी को गुलाब के फूलों से बनी माला अर्पित करें। ऐसा आपको लगातार 7 मंगलवार तक करना है। इस उपाय से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है।
ध्यान दें:
- मंगलवार के दिन मांस-मदिरा का सेवन करना वर्जित माना गया है।
- साथ ही इस दिन किसी से भी विवाद नहीं करना चाहिए।
- क्रोध करने या गृह कलह से बचें।
- बाल कटवाने या नाखून काटने की भी मनाही है।
- Also Read :- OMG! US SUES to BLOCK Coach & Michael Kors MERGER! Will this fashion battle END their 1 dominance
|| ♥ धन्यवाद् ♥ ||
Discover more from Dharmik Vartalap "Kendra"
Subscribe to get the latest posts to your email.