Aaj Ka Panchang: आज ’28 अप्रैल’ 2024 का शुभ मुहूर्त, पढ़ें दिशाशूल, तिथि और शुभ कार्य

Aaj Ka Panchang: आज 28 अप्रैल 2024 का शुभ मुहूर्त, पढ़ें दिशाशूल, तिथि और शुभ कार्य :-

~Aaj Ka Panchang वैदिक पंचांग ~

♣ आज का पंचांग ♣

🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞

🌤️ दिनांक -28 अप्रैल 2024
🌤️ दिन – रविवार
🌤️ विक्रम संवत – 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार – 2080)
🌤️ शक संवत -1946
🌤️ अयन – उत्तरायण
🌤️ ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
🌤️ मास – वैशाख (गुजरात और महाराष्ट्र अनुसार चैत्र)
🌤️ पक्ष – कृष्ण
🌤️ तिथि – चतुर्थी सुबह 08:21 तक तत्पश्चात पंचमी
🌤️ नक्षत्र – मूल 29 अप्रैल प्रातः 04:49 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा
🌤️ योग – शिव 29 अप्रैल रात्रि 02:06 तक तत्पश्चात सिद्ध
🌤️ राहुकाल – शाम 05:26 से शाम 07:03 तक
🌞 सूर्योदय-05:41
🌤️ सूर्यास्त- 18:41
👉 दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
🚩 *व्रत पर्व विवरण –

💥 विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

💥 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)

💥 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)

💥 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।

Aaj Ka Panchang ह्रदय रोग :-

ह्रदय रोग में २ चम्मच शहद, १ चम्मच नींबू का रस पीने से तुरंत ह्रदय रोग में आराम होता है l अथवा अदरक के रस में समान मात्रा में पानी मिलाकर पियें।

ह्रदय में पीड़ा हो, हार्ट अटैक का भय हो तो तुलसी के ८-१० पत्ते, २-३ काली मिर्च चबा के पानी पी लें l जादूई असर होगा |
१०-२० तुलसी के पत्तों का रस गर्म करके, गुनगुने पानी में पियें और तुलसी के पत्तों को पीस कर उसका ह्रदय पर लेप करें |

Aaj Ka Panchang शनि निवारण का उपाय :-

गले में लाल धागे में रुद्राक्ष पहनलें और भगवान शिव जी को बिल्व पत्र चढ़ाने से शनि शांत होते हैं l

Aaj Ka Panchang चैन की नींद के लिए :-

चैन की नींद न आती हो, तो सिरहाने की तरफ कर्पूर जलाकर “ॐ” का गुंजन करें। सुबह -शाम जलाने से वायु दोष दूर होगा, लक्ष्मी प्राप्ति होगी, बुरे सपने नहीं आयेंगे।

Aaj Ka Panchang रविवार के ज्योतिष उपाय :-

रविवार के दिन ही सूर्य नारायण को जल अर्पित करें। जो व्यक्ति सप्ताह के सातों दिन अगर सूर्य देव को अर्घ्य ना दे पाए और सिर्फ रविवार के दिन ही सूर्य नारायण को जल अर्पित करे, उन्हें बाकी अन्य दिनों का भी पुण्य प्राप्त होता है।

रविवार के दिन सूर्य नारायण का व्रत (Fast) करना उनको अर्घ्य देना शुभ माना गया है। ऐसा करने से जातक की कुंडली का सूर्य मजबूत होता है और तरक्की के रास्ते खुलते जाते हैं। रविवार के दिन सच्चे मन से सूर्य देव (Surya Dev) की उपासना करने से भक्तों को बुद्धि, बल, विद्या, तेज और वैभव प्राप्त होता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य को मान, प्रतिष्ठा आत्मा, सरकारी क्षेत्र में सफलता दिलाने का कारक माना जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे सरल उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें करके आप अपने भाग्य को चमका सकते हैं:

♦ गाय को रोटी खिलाएं: हिंदू धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया गया है। गाय हिंदुओं के लिए पूजनीय है। मान्यता है कि गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है। रविवार के दिन सुबह के समय गाय को रोटी खिलाने से सूर्य नारायण प्रसन्न होते हैं। इस उपाय को आप सातों दिन कर सकते हैं, लेकिन समय नहीं होने के चलते आप इसे सिर्फ रविवार के दिन भी कर सकते हैं।

♦ कुमकुम और लाल फूल: रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा करते समय कुमकुम और लाल फूल का उपयोग करें। यह उपाय सूर्य के गुणों को बढ़ावा देता है और आपके जीवन में उत्तराधिकारी बनाता है।

♦ अर्घ्य देना: रविवार के दिन सूर्य देव को अर्घ्य देने से आपके जीवन में सफलता और खुशियाँ आती हैं। सूर्य देव के दिन को अर्घ्य देने से आपके धन, स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र में वृद्धि होती है।

Aaj Ka Panchang गर्मियों में स्वास्थ्य-सुरक्षा हेतु क्या करें :-

♦ गर्मी के कारण जिनको सिरदर्द व कमजोरी होती है वे लोग सूखा धनियां पानी में भिगा दें और घिसके माथे पर लगायें | इससे सिरदर्द और कमजोरी दूर होगी।

♦ नाक से खून गिरता हो तो हरे धनिये अथवा ताजी कोमल दूब (दूर्वा) का २ – २ बूँद रस नाक में डालें | इससे नकसीर फूटना बंद हो जायेगा।

♦ सत्तू में शीतल जल, मिश्री और थोडा घी मिलाकर घोल बनाके पियें | यह बड़ा पुष्टिा दायी प्रयोग है | भोजन थोडा कम करें।

♦ भोजन के बीच में २५ – ३५ मि. ली. आँवले का रस पियें | ऐसा २१ दिन करें तो ह्रदय व मस्तिष्क की दुर्बलता दूर होगी | ( शुक्रवार व रविवार को आँवले का सेवन वर्जित है | )

♦ २० मि. ली. आँवला रस, १० ग्राम शहद, ५ ग्राम घी – सबका मिश्रण करके पियें तो बल, बुद्धि, ओज व आयु बढ़ाने में मदद मिलती है |

♦ मुँह में छाले पड गये हों तो त्रिफला चूर्ण को पानी में डाल के कुल्ले करें तथा मिश्री चूसें | इससे छाले शांत हो जायेंगे।

Aaj Ka Panchang गर्मियों में स्वास्थ्य-सुरक्षा हेतु क्या न करें :-

♦ अति परिश्रम, अति कसरत, अति रात्रि-जागरण, अति भोजन व भारी भोजन नहीं करें | भोजन में लाल मिर्च व गर्म मसालों का प्रयोग न करें।

♦ गर्मियों में दही भूल के भी नहीं खाना चाहिए | इससे आगे चल के नस-नाड़ियों में अवरोध उत्पन्न होता है और कई बीमारियाँ होती हैं | दही खाना हो तो सीधा नहीं खायें, पहले उसे मथ के मक्खन निकाल लें और बचे हुए भाग को लस्सी या छाछ बना के मिश्री मिला के या छौंक लगा के सेवन करें | ध्यान रहे, दही खट्टा न हो।

♦ बाजारू शीतल पेयों से बचें | फ्रिज का पानी न पियें | धूप में से आकर तुरंत पानी न पियें |

Aaj Ka Panchang मोटापा हो तो :-

मोटापा हो तो गर्म पानी में १ पके बड़े नींबू का रस और शहद मिलाकर भोजन के तुरंत बाद पियें l
छाछ में तुलसी के पत्ते लेने से भी मोटापे में आराम होता है l

Aaj Ka Panchang फोड़े-फुंसियाँ :-

फोड़ा-फुंसी है तो पालक+गाजर+ककड़ी तीनों को मिला कर उसका रस ले लें अथवा नारियल का पानी पियें तो फोड़ा फुंसी में आराम होता है ।

Aaj Ka Panchang शनिवार के ज्योतिष उपाय :-

शनिवार को अपने जीवन में सुख, समृद्धि, धन, वैभव, और मान-सम्मान की प्राप्ति के लिए निम्नलिखित ज्योतिष उपाय कर सकते हैं:

  1. हनुमान चालीसा का पाठ :- शनिदेव की कुदृस्ति से बचने के लिए हनुमान चलिशा का पाठ करे ये आपके जीवन में सुख और शांति लाने में मदद करेगा।
  2. काली गाय की सेवा: शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए काली गाय की सेवा करें।
  3. हनुमानजी की पूजा: शनिदेव के प्रकोप से पीड़ित होने पर हनुमानजी की पूजा करें।
  4. लाल किताब और ज्योतिष के अनुसार कार्य: शनिवार को लाल किताब और ज्योतिष के अनुसार कुछ कार्य करें।

याद रखे शनिदेव के उपायों को नियमित रूप से करने से ही उनकी किरपा दृष्टि बानी रहेगी जिससे जीवन खुसियल होगा।

Aaj ka Panchang जन्मकुंडली द्वारा नौकरी में समस्या किन कारणों से :-

हम अपने आस पास ऐसे बहुत से व्यक्तियों को देखते हैं जिनमे योग्यता होते हुए भी अच्छी नोकरी नही लग पाती है बार बार नौकरी जॉब छूट जाती है या कार्यक्षेत्र में कोई ऐसी दिक्कत बन जाती है जिसके कारण उनको नौकरी आदि से अलगाव हो जाता हैं।
ज्योतिष में 6ठे भाव से नोकरी व 10वे भाव से कार्यक्षेत्र की गणना की जाती है।

♦ जब छठे भाव का सम्बंध द्वितीय, दशम व दशम भाव व भावेश का सम्बंध दूसरे व छठे से बनता है तो जातक जीवन मे अच्छी जॉब,पद, अधिकार पता है।

लेकिन जब दशम भाव मे चन्द्र स्थित हो ओर पीड़ित य्या कमजोर स्थिति में हो तो जातक नोकरी आदि में स्थिर नही हो पाता है बार बार जॉब बदलने की स्थिति उतपन्न हो जाती है व जॉब लगना भी एक युद्ध जितने के बराबर हो जाता है।

♦जब कुंडली मे कर्म कारक शनि शत्रु राशि मे मंगल सूर्य आदि ग्रहो के साथ स्थित हो या अस्त कमजोर स्थिति में हो तो जातक के नौकरी आदि में स्थिरता नही आती है।

पंचम भाव , छठे यानी नौकरी वाले भाव का व्यय स्थान होता ह और नवम भाव भी दशम भाव का व्यय भाव होता है ।

♦ जब कुंडली मे पंचमेश नवम में , नवमेश पंचम में, दशमेश पंचम में व पंचमेश दशम में व नवमेश दशम य्या पंचम में हो और क्रूर ग्रह की दृष्टि या युति में हो तो बार बार नौकरी छूट जाती है ।

या जातक सरकारी नौकरी लगने के बाद भी स्वम अपने दिमागी भ्रम से नोकरी छोड़ देता है।

दशम भाव मे दो से अधिक क्रूर ग्रह स्थित हो जाये तो व्यक्ति को नौकरी नही करने देते हैं।

नवम व पंचम भाव अधिक बलवान स्थिति में हो तो जातक किसी के अंदर नोकरी नही कर पाता है।

बुध गुरु जब खराब स्थिति में हो और लग्नेश पंचम नवम भाव मे हो तो नौकरी में बार बार बदलाव होता है।

जब पंचमेश ही अष्टमेश हो और उसी की महादशा चल रही हो या अंतर्दशा चल रही हो तो नोकरी छूटना,बदलना आदि कार्य हो जाता हैं।

पीड़ित लग्नेश ,कमजोर लग्नेश भी एक कारण होता है।।

|| ♥ धन्यवाद् ♥ ||


Discover more from Dharmik Vartalap "Kendra"

Subscribe to get the latest posts to your email.

Leave a Comment

Discover more from Dharmik Vartalap "Kendra"

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading