Aaj Ka Panchang: आज 29 अप्रैल 2024 का शुभ मुहूर्त, पढ़ें दिशाशूल, तिथि और शुभ कार्य :-
~Aaj Ka Panchang वैदिक पंचांग ~
♣ आज का पंचांग ♣
♦ दिनांक -29 अप्रैल 2024
♦ दिन – सोमवार
♦ विक्रम संवत – 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2080)
♦ शक संवत -1946
♦ अयन – उत्तरायण
♦ ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
♦ मास – वैशाख (गुजरात और महाराष्ट्र अनुसार चैत्र)
♦ पक्ष – कृष्ण
♦ तिथि – पंचमी सुबह 07:57 तक तत्पश्चात षष्ठी
♦ नक्षत्र – पूर्वाषाढा 30 अप्रैल प्रातः 04:42 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा
♦ योग – सिद्ध रात्रि 12:26 तक तत्पश्चात साद्ध
♦ राहुकाल – सुबह 07:46 से सुबह 09:23 तक
♦ सूर्योदय-05:30
♦ सूर्यास्त- 18:51
♦ दिशाशूल – पूर्व दिशा में
♦ व्रत पर्व विवरण – पूज्य बापूजी का अवतरण दिवस अर्थात विश्व सेवा दिवस
♦ विशेष – * पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34
Aaj Ka Panchang बुधवारी अष्टमी :-
♦ 01 मई 2024 बुधवार को सूर्योदय से 02 मई प्रात: 04:01 तक बुधवारी अष्टमी है ।
♦ मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि
♦ सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।
♦ इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है। (शिव पुराण, विद्यश्वर संहिताः अध्याय 10)
Aaj Ka Panchang पेशाब में जलन होती हो तो :-
कपड़े को गीला करके नाभि पर रखे तो पेशाब में और पेशाब की जगह होनेवाली जलन शीघ्र ही कम हो जायेगी |
Aaj Ka Panchang वास्तु शास्त्र :-
एक घर में होना चाहिए एक मंदिर
एक घर में अलग-अलग पूजाघर बनवाने की बजाए मिल-जुलकर एक मंदिर बनवाए। एक घर में कई मंदिर होने पर वहां के सदस्यों को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
Aaj Ka Panchang घर में बरकत नहीं हो तो :-
घर में बरकत नहीं होती तो खडी हल्दी की सात गाँठे और खड़ा नमक कपडे में बांध लें और कटोरी में रख दें घर के किसी भी कोने में, बरकत होगी।
Aaj Ka Panchang गर्मियों में स्वास्थ्य-सुरक्षा हेतु क्या करें :-
♦ गर्मी के कारण जिनको सिरदर्द व कमजोरी होती है वे लोग सूखा धनियां पानी में भिगा दें और घिसके माथे पर लगायें | इससे सिरदर्द और कमजोरी दूर होगी।
♦ नाक से खून गिरता हो तो हरे धनिये अथवा ताजी कोमल दूब (दूर्वा) का २ – २ बूँद रस नाक में डालें | इससे नकसीर फूटना बंद हो जायेगा।
♦ सत्तू में शीतल जल, मिश्री और थोडा घी मिलाकर घोल बनाके पियें | यह बड़ा पुष्टिा दायी प्रयोग है | भोजन थोडा कम करें।
♦ भोजन के बीच में २५ – ३५ मि. ली. आँवले का रस पियें | ऐसा २१ दिन करें तो ह्रदय व मस्तिष्क की दुर्बलता दूर होगी | ( शुक्रवार व रविवार को आँवले का सेवन वर्जित है | )
♦ २० मि. ली. आँवला रस, १० ग्राम शहद, ५ ग्राम घी – सबका मिश्रण करके पियें तो बल, बुद्धि, ओज व आयु बढ़ाने में मदद मिलती है |
♦ मुँह में छाले पड गये हों तो त्रिफला चूर्ण को पानी में डाल के कुल्ले करें तथा मिश्री चूसें | इससे छाले शांत हो जायेंगे।
Aaj Ka Panchang गर्मियों में स्वास्थ्य-सुरक्षा हेतु क्या न करें :-
♦ अति परिश्रम, अति कसरत, अति रात्रि-जागरण, अति भोजन व भारी भोजन नहीं करें | भोजन में लाल मिर्च व गर्म मसालों का प्रयोग न करें।
♦ गर्मियों में दही भूल के भी नहीं खाना चाहिए | इससे आगे चल के नस-नाड़ियों में अवरोध उत्पन्न होता है और कई बीमारियाँ होती हैं | दही खाना हो तो सीधा नहीं खायें, पहले उसे मथ के मक्खन निकाल लें और बचे हुए भाग को लस्सी या छाछ बना के मिश्री मिला के या छौंक लगा के सेवन करें | ध्यान रहे, दही खट्टा न हो।
♦ बाजारू शीतल पेयों से बचें | फ्रिज का पानी न पियें | धूप में से आकर तुरंत पानी न पियें |
Aaj Ka Panchang मोटापा हो तो :-
मोटापा हो तो गर्म पानी में १ पके बड़े नींबू का रस और शहद मिलाकर भोजन के तुरंत बाद पियें l
छाछ में तुलसी के पत्ते लेने से भी मोटापे में आराम होता है l
Aaj Ka Panchang फोड़े-फुंसियाँ :-
फोड़ा-फुंसी है तो पालक+गाजर+ककड़ी तीनों को मिला कर उसका रस ले लें अथवा नारियल का पानी पियें तो फोड़ा फुंसी में आराम होता है।
Aaj ka Panchang जन्मकुंडली द्वारा नौकरी में समस्या किन कारणों से :-
हम अपने आस पास ऐसे बहुत से व्यक्तियों को देखते हैं जिनमे योग्यता होते हुए भी अच्छी नोकरी नही लग पाती है बार बार नौकरी जॉब छूट जाती है या कार्यक्षेत्र में कोई ऐसी दिक्कत बन जाती है जिसके कारण उनको नौकरी आदि से अलगाव हो जाता हैं।
ज्योतिष में 6ठे भाव से नोकरी व 10वे भाव से कार्यक्षेत्र की गणना की जाती है।
♦ जब छठे भाव का सम्बंध द्वितीय, दशम व दशम भाव व भावेश का सम्बंध दूसरे व छठे से बनता है तो जातक जीवन मे अच्छी जॉब,पद, अधिकार पता है।
लेकिन जब दशम भाव मे चन्द्र स्थित हो ओर पीड़ित य्या कमजोर स्थिति में हो तो जातक नोकरी आदि में स्थिर नही हो पाता है बार बार जॉब बदलने की स्थिति उतपन्न हो जाती है व जॉब लगना भी एक युद्ध जितने के बराबर हो जाता है।
♦जब कुंडली मे कर्म कारक शनि शत्रु राशि मे मंगल सूर्य आदि ग्रहो के साथ स्थित हो या अस्त कमजोर स्थिति में हो तो जातक के नौकरी आदि में स्थिरता नही आती है।
पंचम भाव , छठे यानी नौकरी वाले भाव का व्यय स्थान होता ह और नवम भाव भी दशम भाव का व्यय भाव होता है ।
♦ जब कुंडली मे पंचमेश नवम में , नवमेश पंचम में, दशमेश पंचम में व पंचमेश दशम में व नवमेश दशम य्या पंचम में हो और क्रूर ग्रह की दृष्टि या युति में हो तो बार बार नौकरी छूट जाती है ।
या जातक सरकारी नौकरी लगने के बाद भी स्वम अपने दिमागी भ्रम से नोकरी छोड़ देता है।
दशम भाव मे दो से अधिक क्रूर ग्रह स्थित हो जाये तो व्यक्ति को नौकरी नही करने देते हैं।
नवम व पंचम भाव अधिक बलवान स्थिति में हो तो जातक किसी के अंदर नोकरी नही कर पाता है।
बुध गुरु जब खराब स्थिति में हो और लग्नेश पंचम नवम भाव मे हो तो नौकरी में बार बार बदलाव होता है।
जब पंचमेश ही अष्टमेश हो और उसी की महादशा चल रही हो या अंतर्दशा चल रही हो तो नोकरी छूटना,बदलना आदि कार्य हो जाता हैं।
पीड़ित लग्नेश ,कमजोर लग्नेश भी एक कारण होता है।।
Aaj Ka Panchang सोमवार के ज्योतिष उपाय :-
देवों के देव महादेव, शिव शंभू की कृपा प्राप्त करने के लिए सोमवार का दिन बेहद फलदायी माना गया है। इस दिन विधिवत शिवजी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और कुंडली में चंद्रमा की स्थिति भी मजबूत होती है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सभी देवी देवताओं में भगवान शिव जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं इसलिए महादेव को भोलेनाथ भी कहा जाता है।
इसलिए सोमवार के दिन शिवजी की पूजा करने से और कुछ ज्योतिषिय उपाय करने से शिवजी की कृपा प्राप्त होती है और सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं। आइए जानते हैं सोमवार के दिन किए जाने वाले इन चमत्कारिक उपाय के बारे में।
- Also Read :- Ian Culverhouse proud of his Boston United squad after Pilgrims make 1 National League North play-off final.
|| ♥ धन्यवाद् ♥ ||
Discover more from Dharmik Vartalap "Kendra"
Subscribe to get the latest posts to your email.