Aaj Ka Panchang: आज 30 अप्रैल 2024 का शुभ मुहूर्त, पढ़ें दिशाशूल, तिथि और शुभ कार्य :-
~Aaj Ka Panchang वैदिक पंचांग ~
♣ आज का पंचांग ♣
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
♦ दिनांक -30 अप्रैल 2024
♦ दिन – मंगलवार
♦ विक्रम संवत – 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2080)
♦ शक संवत -1946
♦ अयन – उत्तरायण
♦ ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
♦ मास – वैशाख (गुजरात और महाराष्ट्र अनुसार चैत्र)
♦ पक्ष – कृष्ण
♦ तिथि – षष्ठी सुबह 07:05 तक तत्पश्चात सप्तमी
♦ नक्षत्र – उत्तराषाढा 01 मई प्रातः 04:09 तक तत्पश्चात श्रवण
♦ योग – साध्य रात्रि 10:24 तक तत्पश्चात शुभ
♦ राहुकाल – शाम 03:50 से शाम 05:27 तक
♦ सूर्योदय-05:49
♦ सूर्यास्त- 18:52
♦ दिशाशूल – उत्तर दिशा में
♦ व्रत पर्व विवरण – सप्तमी क्षय तिथि
♦ विशेष – * षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
Aaj Ka Panchang शिवलिंग के दर्शन हेतु :-
शिवलिंग पर दूध, जल चढाने जाना हो तो हमेशा सुबह खाली पेट जाना चाहिए | जो जाते हो वो इस बात का ध्यान रखे | चाय – नाश्ता न करके जाए |
Aaj Ka Panchang कलह, धन-हानि व रोग-बाधा से परेशान हों तो :-
घर में कलहपूर्ण वातावरण, धन-हानि एवं रोग-बाधा से परेशानी होती हो तो आप अपने घर में मोरपंख कि झाड़ू या मोरपंख पूजा-स्थल में रखें।
♦ नित्य नियम के बाद मन-ही-मन भगवन्नाम या गुरुमंत्र का जप करते हुए इस पंख या झाड़ू को प्रत्येक कमरे में एवं रोग-पीड़ित के चारों तरफ गोल-गोल घुमाये।
♦ कुछ देर ‘ॐकार ‘ का कीर्तन करें-करायें | ऐसा करने से समस्त प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है तथा ऊपरी एवं बुरी शक्तियों का प्रभाव भी दूर हो जाता है।
Aaj Ka Panchang आम के आम, गुठलियों के दाम :-
आम की गुठली को तोड़कर उसमें निकली गिरी को टुकड़े करके नमक में सेक ले 100 ग्राम लेने से साल भर B12 की कमी नही होगी।
Aaj Ka Panchang विवाह बाधा योग :-
ऐसे योग जिसमें जातक हो या जातिका अविवाहित रहती है, या विवाह सुख बहुत कम मिलता है पहले तो यह भी याद रखना चाहिए कि विवाह के प्रश्न में 7 भाव भावेश और यदि पुरुष विवाह का प्रश्न करे तो शुक्र और स्त्री यदि विवाह का प्रश्न करे तो गुरु और विशेष विचार करना चाहिए आज कुछ विवाह के बाधा योग की बात करते हैं।
♦ सप्तमेश यदि शुभ युक्त ना हो और 6-8-12 भाव मे हो और अस्त हो या नीच का हो तो जातक अविवाहित रहता है विवाह हो जाये तो सम्बंद विछेद हो जाते है।
♦ चन्द्रमा और शुक्र दोनो साथ हो कहि पर भी उनसे 7 भाव मे मंगल शनि की युति हो या इन पर दृष्टि हो तो भी जातक अविवाहित रहता है।
♦ शुक्र और मंगल यदि दोनो ही सप्तम भाव मे हो तो भी विवाह में वाधा आती है।
♦ शुक्र किसी भी पाप ग्रह के साथ पंचम या नवम भाव मे हो तो जातक का विवाह नही होता वो स्त्री वियोग में पीड़ित रहता है।
♦ सातवे या बारहवें भाव मे 2 या 2 से अधिक पाप ग्रह हो और पंचम भाव मे चन्द्रमा हो तो भी विवाह नही होता।
♦ सप्तम भाव मे बुध और शुक्र दोनो हो तो विवाह अधेड़ उम्र में होता है।
♦ यदि शुक्र , बुध , शनि 3 ही नीच या शत्रु नवमांश में हो तो जातक स्त्री पुत्र विहीन होता है।
♦ सप्तम भाव मे मंगल हो और उस पर शनि की दृष्टि हो तो विवाह देरी से होता है ।
♦ कर्क लग्न में सप्तम भाव मे गुरु हो तो विवाह देरी से होता है ।
♦ स्त्री की कुंडली मे सप्तमेश के साथ शनि हो तो विवाह बड़ी आयू में होता है।
♦ स्त्री की कुंडली मे सप्तम भाव मे शनि और लगन या चौथे भाव मे मंगल आठ अंश तक हो तो वो कन्या कुमारी रहती है ।
Aaj Ka Panchang राहु की महादशा में राहु का अंतर :-
मित्रों किसी भी ग्रह में उसी ग्रह की अंतर्दशा वैसे भी ठीक नहीं होती और राहु एक ऐसा मायाबी और पाप ग्रह है जो इंसान को जुआ नशा पागलखाना सब कुछ करा देता है, राहु की महादशा में राहु की अंतर्दशा ठीक नहीं होती, ठीक नहीं होती यदि कुंडली में राहु 3 ,6 और 11 स्थान पर नहीं है तो यह दशा और अंतर्दशा निश्चित तौर पर बहुत परेशान कर देती है इंसान को,अपमान बदनामी का सामना जल से पीड़ा भूत प्रेत और तंत्र, किसी दुष्ट व्यक्ति के कारण जीवन में परेशानी या किसी दूसरे व्यक्ति के संगत के कारण अपमान और नुकसान होना होता है।
Aaj Ka Panchang उपाय :-
♦ भैरव जी के मंदिर में रविवार को तेल का दीपक जलाएं। तेल सरसों या तिल का हो तो ठीक है। यह उपाय प्रत्येक रविवार को करें जब तक यह दशा चल निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा।
♦ चंडी कवच का पाठ भी इस दिशा में काफी लाभप्रद साबित होता है।
♦ हमेशा इस दिशा में जातक के लिए सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए कपड़े साफ पहने फटे कपड़े बिल्कुल भी ना पहने जूते हमेशा साफ रहे चंदन के इत्र का प्रयोग करें दाढी हमेशा बनी रहे।
♦ किसी प्राचीन शिवालय में जाकर भगवान भोलेनाथ का पंचामृत से अभिषेक करने के उपरांत चंदन के इत्र से भी अभिषेक करें और सफेद चंदन लकड़ी वाला घिसकर के चंदन का लेप करें शिवलिंग पर इसके पश्चात वही सफेद चंदन अपने माथे पर लगाएं राहु कुछ नहीं कर पाएगा।
Aaj Ka Panchang मोटापा हो तो :-
मोटापा हो तो गर्म पानी में १ पके बड़े नींबू का रस और शहद मिलाकर भोजन के तुरंत बाद पियें l
छाछ में तुलसी के पत्ते लेने से भी मोटापे में आराम होता है l
Aaj Ka Panchang फोड़े-फुंसियाँ :-
फोड़ा-फुंसी है तो पालक+गाजर+ककड़ी तीनों को मिला कर उसका रस ले लें अथवा नारियल का पानी पियें तो फोड़ा फुंसी में आराम होता है।
Aaj ka Panchang जन्मकुंडली द्वारा नौकरी में समस्या किन कारणों से :-
हम अपने आस पास ऐसे बहुत से व्यक्तियों को देखते हैं जिनमे योग्यता होते हुए भी अच्छी नोकरी नही लग पाती है बार बार नौकरी जॉब छूट जाती है या कार्यक्षेत्र में कोई ऐसी दिक्कत बन जाती है जिसके कारण उनको नौकरी आदि से अलगाव हो जाता हैं।
ज्योतिष में 6ठे भाव से नोकरी व 10वे भाव से कार्यक्षेत्र की गणना की जाती है।
♦ जब छठे भाव का सम्बंध द्वितीय, दशम व दशम भाव व भावेश का सम्बंध दूसरे व छठे से बनता है तो जातक जीवन मे अच्छी जॉब,पद, अधिकार पता है।
लेकिन जब दशम भाव मे चन्द्र स्थित हो ओर पीड़ित य्या कमजोर स्थिति में हो तो जातक नोकरी आदि में स्थिर नही हो पाता है बार बार जॉब बदलने की स्थिति उतपन्न हो जाती है व जॉब लगना भी एक युद्ध जितने के बराबर हो जाता है।
♦जब कुंडली मे कर्म कारक शनि शत्रु राशि मे मंगल सूर्य आदि ग्रहो के साथ स्थित हो या अस्त कमजोर स्थिति में हो तो जातक के नौकरी आदि में स्थिरता नही आती है।
पंचम भाव , छठे यानी नौकरी वाले भाव का व्यय स्थान होता ह और नवम भाव भी दशम भाव का व्यय भाव होता है ।
♦ जब कुंडली मे पंचमेश नवम में , नवमेश पंचम में, दशमेश पंचम में व पंचमेश दशम में व नवमेश दशम य्या पंचम में हो और क्रूर ग्रह की दृष्टि या युति में हो तो बार बार नौकरी छूट जाती है ।
या जातक सरकारी नौकरी लगने के बाद भी स्वम अपने दिमागी भ्रम से नोकरी छोड़ देता है।
दशम भाव मे दो से अधिक क्रूर ग्रह स्थित हो जाये तो व्यक्ति को नौकरी नही करने देते हैं।
नवम व पंचम भाव अधिक बलवान स्थिति में हो तो जातक किसी के अंदर नोकरी नही कर पाता है।
बुध गुरु जब खराब स्थिति में हो और लग्नेश पंचम नवम भाव मे हो तो नौकरी में बार बार बदलाव होता है।
जब पंचमेश ही अष्टमेश हो और उसी की महादशा चल रही हो या अंतर्दशा चल रही हो तो नोकरी छूटना,बदलना आदि कार्य हो जाता हैं।
पीड़ित लग्नेश ,कमजोर लग्नेश भी एक कारण होता है।।
Aaj Ka Panchang मंगलवार का ज्योतिष उपाय :-
मंगलवार को हनुमान जी की कृपा पाने के लिए कुछ उपाय अत्यंत महत्वपूर्ण माने जाते हैं। यदि आप जीवन के कष्टों से बचना चाहते हैं, तो इन उपायों का ध्यान रखें:
- हनुमान जी के दाहिने कंधे पर सिंदूर का तिलक :- मंगलवार के दिन मंदिर जाकर हनुमान जी के दाहिने कंधे पर सिंदूर का तिलक लगाएं। इससे साधक के कार्यों में आ रही रुकावट दूर होती है।
- चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर बजरंगबली जी को अर्पित करें :- इस उपाय से जीवन के सभी दुख-संताप दूर हो जाते हैं।
- कर्ज का चुकाव :- माना जाता है कि यदि आप अपना कर्ज मंगलवार के दिन चुकाते हैं, तो इससे जीवन में कभी कर्ज लेने की नौबत नहीं आती।
- गुलाब की माला अर्पण :- मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर बजरंगबली जी को गुलाब के फूलों से बनी माला अर्पित करें। ऐसा आपको लगातार 7 मंगलवार तक करना है। इस उपाय से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है।
ध्यान दें:
- मंगलवार के दिन मांस-मदिरा का सेवन करना वर्जित माना गया है।
- साथ ही इस दिन किसी से भी विवाद नहीं करना चाहिए।
- क्रोध करने या गृह कलह से बचें।
- बाल कटवाने या नाखून काटने की भी मनाही है।
- Also Read :- Ian Culverhouse proud of his Boston United squad after Pilgrims make 1 National League North play-off final.
|| ♥ धन्यवाद् ♥ ||
Discover more from Dharmik Vartalap "Kendra"
Subscribe to get the latest posts to your email.